Aapka Rajasthan

Barmer जिले में तेलीघानी विकास बोर्ड के गठन की मांग

 
Barmer जिले में तेलीघानी विकास बोर्ड के गठन की मांग

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, धनाऊ में तेली समाज की ओर से तेली घाणी विकास बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

अनवर खान सोलंकी ने बताया कि राजस्थान राज्य तेली घानी विकास बोर्ड का गठन 25 जुलाई 2023 को स्वीकृति के बाद राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने तेली समुदाय की सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए किया गया था। राजस्थान में 20 लाख से भी अधिक मुस्लिम तेली आबादी है। बोर्ड को तेली समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए नई योजनाएं बनाकर तथा उनकी समस्याओं की पहचान कर राज्य को युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण, उद्यमिता संवर्धन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के सुझाव के साथ ही बोर्ड से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा, अन्य राज्यों के उपयोगी अनुभवों को साझा करने तथा विभिन्न विभागों की ओर से संचालित बोर्ड से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की निगरानी के लिए किया गया था।

बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व 3 सदस्यों सहित कुल 5 गैर-सरकारी सदस्य नियुक्त होने है। परन्तु एक साल से अधिक समय अवधि बीत जाने को बाद भी बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 3 सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

इस मौके पर आरब खान, चनेसर खान, सफी मोहम्मद, सतार खान, हनीफ खान, रफीक खान, रोशन खान, इकबाल खान, मांगू खान, रफीक खान, शहारूख खान, सलीम खान, वजादिन खान, फेजू खान, सुमार खान, निजाम खान, इकबाल खान, अनवर खान आदि उपस्थित थे।