सरफिरे युवक ने स्कूल में घुसकर शिक्षक के साथ कर डाला ये खौफनाक कांड, फैली सनसनी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, नवगठित बालोतरा जिले के धारना गांव की सरकारी स्कूल में शुक्रवार 19 जुलाई की दोपहर को गजब का कांड हो गया। दोपहर साढ़े 12 बजे जब स्कूल की कक्षाओं में छात्र छात्राएं पढ़ रहे थे। उस दौरान एक सिरफिरा युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल और चाकू लेकर घुस गया। अचानक स्कूल परिसर में घुसे सिरफिरे को देखा तो स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्र इधर उधर भागने लगे जबकि हेड मास्टर और अन्य शिक्षक उस सिरफिरे युवक को काबू में करने के लिए दौड़े। इस दौरान उस युवक ने हेड मास्टर और शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बालोतरा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जोधपुर रेफर करना पड़ा।
महिला टीचर पर पेट्रोल डालने की कोशिश
इस हमले में प्रधानाचार्य हरदयाल सैनी और शिक्षक सुरेश राजपुरोहित घायल हुए हैं जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। सैनी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर एक युवक जबरन स्कूल में घुसा। इधर उधर घूमते हुए वे सीधे एक क्लास रूम में घुस गया जहां एक महिला शिक्षिका विमला देवी बच्चों को पढ़ा रही थी। कमरे में घुसते ही उसने एक दरवाजा बंद कर लिया। महिला टीचर और स्टूडेंट एक कोने में दुबक गए तो सिरफिरे युवक ने कमरे का दूसरा दरवाजा भी बंद कर दिया। फिर वह महिला टीचर और स्टूडेंट्स की ओर बढ़ा और उन पर पेट्रोल फेंकने वाला था। इसी दौरान प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक दौड़कर आए। जोरदार लात मारकर कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे पकड़ने की कोशिश की। जब उसे काबू में करने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की मदद से काबू में आया सिरफिरा युवक
सिरफिरा युवक स्कूल में घुसा तो स्कूल में हंगामा मच गया। सभी कक्षाओं के बच्चे डर के मारे जोर जोर से चिल्लाने लगे। स्कूल में हंगामा होता देख ग्रामीण भी दौड़कर स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि सिरफिरा युवक हेड मास्टर और अन्य टीचर से झगड़ रहा था। ग्रामीणों के आने के बाद बड़ी मुश्किल से उस युवक को काबू में किया गया। लोगों की मदद से युवक को काबू में करने के बाद उसे स्कूल में एक पेड़ के बांध दिया गया। फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया और पुलिस के हवाले किया गया।
मानसिक रूप से विक्षिप्त है हमलावर
स्कूल में घुसकर हमला करने वाला युवक बाबूराम भील है। उसकी उम्र करीब 40 साल है। पुलिस के अनुसार हमलावर बाबूराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह आए दिन अलग अलग हरकतें करता रहता है। वह कई लोगों पर हमले भी कर चुका है। दो महीने पहले वह एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया था। बड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। पुलिस के मुताबिक वह मनोचिकित्सक से दवाएं भी ले रहा है।
ग्रामीणों का आरोप - पुलिस कार्रवाई नहीं करती
उधर ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर बाबूराम की हरकतों से सब परेशान हैं। वह आए दिन हर किसी पर बेवजह हमला कर देता है। घटना के बाद लोगों की भीड़ स्कूल में एकत्रित हो गई। लोगों ने कहा कि आरोपी बाबूराम बार बार इस तरह की घटनाएं करता है। उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए लेकिन पुलिस ऐसा नहीं करती है। ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगाकर धरना भी दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की।