Barmer रहाटकर को पुनः प्रदेश सहप्रभारी बनने पर बधाई
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भाजपा नेत्री विजया राहटकर को भाजपा के राजस्थान संगठन का पुनः सह प्रभारी नियुक्त किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। राहटकर लम्बे समय से पार्टी की सह प्रभारी हैं। कल रात्रि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद राधा मोहनदास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी एवं भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर को सह प्रभारी नियुक्त किये जाने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में राहटकर को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर बधाई दी गई।
राहटकर ने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है और राजस्थान में भी हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। हम आगामी नगरीय एवं पंचायती राज चुनावों में भी कमल खिलाएंगे। इस दौरान नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह, मेवानगर समदड़ी मंडल अध्यक्ष पारसमल, नगर पार्षद नागराज प्रजापत, सभापति प्रतिनिधि सुरेश जैन आदि मौजूद रहे।