Aapka Rajasthan

Barmer ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनी गई शिकायतें

 
Barmer ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनी गई शिकायतें

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों व समस्याओं को पारदर्शी व संवेदनशील वातावरण में सुनने तथा त्वरित समाधान करने के लिए माह के प्रथम गुरूवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसके तहत जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के लिए एडीएम नानूराम सैनी ने निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत मण्डपुरा, कुड़ी, भाण्डियावास, पचपदरा व निवाई का दौरा किया।

एडीएम सैनी के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत निवाई बंद पाई गई। इस दौरान भाण्डियावास जनसुनवाई में महिलाओं ने बिजली समस्या के बारे में बताया कि ट्रांसफार्मर नहीं होने से बिजली की समस्या है। इस पर उन्होंने विभाग को ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में पचपदरा जनसुनवाई में एक महिला ने मनरेगा के तहत रोजगार की बात कही, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं का समाधान कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विद्युत, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनका त्वरित निस्तारण किया गया तथा शिकायतों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।