सीएम भजनलाल ने महिला सम्मेलन के साथ की राजस्थान दिवस की शुरुआत, वीडियो में बोले अंग्रेजी कैलेंडर नहीं, अब पंचांग के हिसाब से मनेगा पर्व
बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आज मातृ वंदन प्रोग्राम के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान दिवस उत्सव का आगाज भी किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से सीधा और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सीएम भजनलाल के साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी बाड़मेर पहुंची है।

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क - बाड़मेर से राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे और आदर्श स्टेडियम में मातृ वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रहीं। सीएम ने बाड़मेर से राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में विभिन्न जिलों की लाभार्थियों से सीधे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस मौके पर सीएम ने मंच से कहा- राजस्थान दिवस पर सभी को बधाई। इस बार राजस्थान दिवस खास है। राजस्थान दिवस अब अंग्रेजी तिथि की बजाय भारतीय कैलेंडर की तिथि के अनुसार मनाया जाएगा।
75 साल पहले सरदार पटेल ने नव संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को रियासतों का विलय कर राजस्थान की स्थापना की थी। इस बार भी प्रतिपदा पर रेवती नक्षत्र और इंद्र योग है। उन्होंने कहा- हमारी संस्कृति में महिलाओं को नारायणी माना जाता है। इस बार राजस्थान दिवस समारोह का पहला कार्यक्रम मातृ शक्ति को समर्पित है। नवरात्रि भी आने वाली है। देवी की पूजा की जाएगी। इससे पहले मुझे यहां महिलाओं को नमन और अभिनंदन करने का अवसर मिला है। कालीबाई, मीराबाई पन्ना धाय अमृता देवी ने राजस्थान में शक्ति और दृढ़ संकल्प दिखाया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए शुरू की गई सरकारी योजनाओं का जिक्र किया।
लाभार्थियों से किया संवाद, बांटी स्कूटियां
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी महिलाओं से संवाद किया। आदर्श स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में कालीबाई भील योजना के तहत बालिकाओं को स्कूटियां वितरित की गईं। इस दौरान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 30 हजार लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गई।महिला स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए की सीआईएफ राशि ट्रांसफर की गई। ऊर्जा विभाग की ओर से 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री 10 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी और एमपीटी नागाणा आए थे। 73 दिन बाद अब वे फिर बाड़मेर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए और उत्तरलाई एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे उत्तरलाई एयरपोर्ट से कार में बैठकर आदर्श स्टेडियम बाड़मेर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर से सड़क मार्ग से बाड़मेर पहुंची। प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत बालोतरा में मल्लीनाथ मेले में शामिल होने के बाद बाड़मेर पहुंचे।
जिलाध्यक्ष बोले- कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
भाजपा जिला अध्यक्ष अनंतराम विश्नोई ने कहा कि बाड़मेर को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन मिला है। लोग उत्साहित हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए अगर सबसे पहले किसी जिले को चुना गया है तो वह बाड़मेर है। सीएम भजनलाल शर्मा के आगमन की खुशी में कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर शहर में बैनर और होर्डिंग लगाए।