Aapka Rajasthan

BSNL का बड़ा ऐलान! उपभोक्ताओं को मिलेगी फ्री हाई-क्वालिटी सुविधा, जानिए कौन-कौन और कैसे उठा सकते है लाभ ?

 
BSNL का बड़ा ऐलान! उपभोक्ताओं को मिलेगी फ्री हाई-क्वालिटी सुविधा, जानिए कौन-कौन और कैसे उठा सकते है लाभ ?

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क - भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में फाइबर आधारित टेलीविजन आईएफटीवी (इंटरेक्टिव फाइबर टीवी) सेवा शुरू की है। उक्त आईएफटीवी सेवा बीएसएनएल के फाइबर ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर शुरू की गई है। बीएसएनएल के सभी फाइबर उपभोक्ता इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

दूरसंचार जिला प्रबंधक नरेश कुमार नवल ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से उपभोक्ताओं को 400 से अधिक एचडी व एसडी चैनल निशुल्क उपलब्ध हो रहे हैं। इस सेवा के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले मनोरंजन, समाचार, खेल व शैक्षणिक चैनल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं की डिजिटल जरूरतों को पूरा किया जा सके।

उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए बीएसएनएल ने अति आधुनिक आईएफटीवी सेवा शुरू की है। वर्तमान में बाड़मेर दूरसंचार जिले में 3369 फाइबर उपभोक्ता हैं, जिनमें से 106 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीयन करवाकर उक्त सेवा शुरू कर दी है।