Aapka Rajasthan

Barmer मायलावास में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह ठप

 
Barmer मायलावास में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह ठप

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत में पिछले 10 माह से बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह से ठप पड़ी है। इंटरनेट काम नहीं करने से ग्रामीणों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल प्रधानमंत्री के डिजिटलाइजेशन के सपने को झटका लग रहा है।

हालात यह है कि विभाग के कार्मिक कहीं नजर नहीं आते, अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्या सुनने को भी तैयार नहीं हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि अभी राशन कार्ड में आधार नंबर सीडिंग का कार्य चल रहा है। इसलिए लोग आधार बनवाने व अपडेट करवाने के लिए मायलावास स्थित आधार केंद्र पर आते हैं, लेकिन यहां बीएसएनएल सेवा ठप होने से आधार संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

बीएसएनएल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। अभी राशन की दुकान पर ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। इसके लिए लोग आधार बनवाने या अपडेट करवाने के लिए सुबह से शाम तक आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।

इसके बावजूद जब कार्य नहीं होता है तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। आधार केन्द्र पर खड़े ग्रामीणों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं, लेकिन उनका दर्द समझने वाला कोई नहीं है, वहीं आधार केन्द्र संचालक को भी बायोमेट्रिक पर अंगूठा लगाने के लिए सिवाना मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है।

पिछले 10 माह से बीएसएनएल सेवा बंद होने से आधार व अन्य ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। काम नहीं होने पर रोजाना दर्जनों ग्रामीण खाली हाथ लौट रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान करने को तैयार नहीं है।