Barmer में करण चौहान की तीसरी पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप लगा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ह्यूमैनिटीज ब्लड एंड सर्विस सोसायटी एवं भील राणा पूंजा युवा सेना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को करण चौहान की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सरपंच हरखाराम, पार्षद गोविंद भील, मेवाराम भील, धोरीमन्ना एसडीएम नीरेन्द्र सिंह सोनी, टीडीओ सुनील कुमार, भोमाराम भील, सरपंच सीआई जीत परमार, दिनेश कुलदीप, सुनील कुमार, माणकाराम, प्रहलादराम, ओमप्रकाश, रमेश, रामसा ढोक ने करण चौहान को श्रद्धांजलि देकर किया तथा रक्तदान शिविर की शुरुआत की।
ह्यूमैनिटीज ब्लड एंड सर्विस सोसायटी अध्यक्ष भुट्टा खां जुनेजा ने बताया कि शिविर में 52 यूनिट रक्तदान किया गया। भील राणा पूंजा युवा सेना ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं ह्यूमैनिटीज ब्लड एंड सर्विस सोसायटी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। शिविर में डॉ. रवि गोयल, धर्मनारायण चौधरी, ओमप्रकाश जांगिड़, घनश्याम सिंह, गेनाराम, पूराराम ढोक, हरीश कुमार सेड़वा, रेशमाराम, सोहन चौहान, गणेश, रामाराम, देदाराम, जगदीश सियोल, अशोक बृजवाल, नारणाराम, गब्बर, निम्बाराम, हेमंत राणा, नरेश कुमार, खेताराम, जेठाराम, मूलाराम दर्जी, लक्ष्मण भाटी, स्वरूप मकवाना, अशोक, मनोज महाबार आदि मौजूद थे।