Aapka Rajasthan

Barmer अस्पताल की पार्किंग से 28 मिनट में बाइक चोरी

 
Barmer अस्पताल की पार्किंग से 28 मिनट में बाइक चोरी

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर हॉस्पिटल में पार्किग स्थल पर एक बाइक मात्र 28 मिनट में चोरी हो गई। बाइक सवार बाइक खड़ी करके हॉस्पिटल में भर्ती अपनी दादी से मिलने के लिए गया। इस दौरान बाइक चोरी हो गई। ठेकेदार ने पार्किंग के रुपए लेकर पर्ची भी दी। लेकिन अब वो कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक चुरा कर ले जाता नजर आ रहा है। बाइक मालिक ने पुलिस को सूचना देने के साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। ठेकेदार पर लापरवाही व चोर से मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।

बाइक सवार कानाराम सेंवर ने बताया- कि मेरी दादी बाड़मेर हॉस्पिटल में एडमिट हैं। गुरुवार शाम को करीब 7 बजे मैं हॉस्पिटल दादी के चाय-खाना लेकर आया। निर्धारित पार्किग स्थल पर बाइक खड़ी की, ठेके कर्मचारी से पर्ची भी ली। दादी खाना खिलाने के बाद करीब 40 मिनट बाद वापस बाइक लेकर जाने लगा तो बाइक वहां से गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने पर 7 बजकर 28 मिनट पर बाइक चोर ले जाता नजर आ रहा है। ठेके कार्मिक से बाइक को लेकर पूछा तो उसके पास कोई जवाब नहीं दिया। बाइक चोरी होने की हमारी जिम्मेदारी है।

कानाराम ने कहा कि मैंने हॉस्पिटल चौकी को पुलिस को सूचना दी और शुक्रवार को कोतवाली में चोरी की एफआईआर भी दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।