राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बाड़मेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बाड़मेर में मंगलवार को एसीबी ने एक पटवारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम अब गिरफ्तार पटवारी से पूछताछ करने में जुटी है. उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर ACB ने 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने राजस्व रिकार्ड में जमीन बंटवारे की मौका रिपोर्ट बनाने के लिए परिवादी से रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तार पटवारी रामसर तहसील के बूठिया पटवार हल्के में कार्यरत हैं. उसके पास सेतराऊ पटवार मंडल का भी अतिरिक्त चार्ज है.
5 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर एसीबी ने कराई पुष्टि
परिवार ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पुश्तैनी भाइयों की कृषि भूमि की मौका रिपोर्ट तैयार कर ऑफिस में पेश करने की एवज में भूराराम पटवारी 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है साथ ही परेशान कर रहा है. एसबी ने परिवादी की शिकायत पर 5 हजार ऑनलाइन किसी दूसरे के नंबर पर ट्रांसफर करवाकर जांच करवाई. इसके बाद एसीबी ने परिवादी को शेष रही रिश्वत राशि देकर पटवारी के पास भेजा गया. 9 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंग हाथों गिरफ्तार किया और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बाड़मेर में ACB की एक महीने में तीसरी कार्ऱवाई
बाड़मेर में एसीबी की यह एक माह में तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले बाड़मेर में एसीबी ने सिटी सेकेंड के एईएन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं बींजासर पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.