Barmer में ईसरदास की जयंती पर भक्ति संध्या एवं हवन आयोजित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भक्त कवि एवं पूज्य लोक देवता महात्मा ईसरदास की 566वीं जयंती मंगलवार को ईसर धाम भादरेस में ईसर सो परमेसर की पुण्यतिथि के साथ मनाई गई। जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष अक्षय दान ने बताया कि जयंती की पूर्व संध्या पर गुजराती एवं डिंगल कवियों ने ईसरधारा, भादरेस को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। सभी भक्तों को महात्मा ईसरदास की प्रतिमा एवं उनके द्वारा रचित हरिरस एवं देवियां ग्रंथ भेंट किए गए तथा मंगलवार को हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
ईसर सो परमेसर हरिरस ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। जन्मोत्सव समिति मीडिया प्रभारी मनोहर बारहठ भादरेस ने बताया कि महात्मा ईसरदास संपूर्ण राजस्थान एवं गुजरात में लोक देवता के रूप में विख्यात हैं। सांगा गौड़ एवं करण सरवैया को जीवनदान देना उनकी गाथाओं में प्रमुख है। मुंबई से आए उद्यमी शांति भाई खत्री सहित अनेक भक्त उनकी गाथाओं के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। कोषाध्यक्ष नैनी दान ने बताया कि यह कार्यक्रम जेएसडब्ल्यू, जन्मोत्सव समिति एवं इसरा सो परमेसरा हरिरस ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन दिलीप सिंह एवं कुमेर दान ने किया।