Barmer बायतु में महंत की पुण्यतिथि पर भजन संध्या आयोजित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शिव भारती नगर स्थित ब्रह्मलीन महंत शिव भारती महाराज की 41वीं पुण्यतिथि परेऊ मठाधिपति ओंकार भारती महाराज, बाड़मेर मठाधिपति खुशालगिरी महाराज, बालेसर मठाधिपति महाबलवीर गिरी, कोलू मठाधिपति जेठनाथ, स्वामी सहजपुरी महाराज के सानिध्य में मनाई गई। पुण्यतिथि के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान गायिका सुनीता स्वामी एंड पार्टी नागौर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
शाम की प्रसादी के लाभार्थी हेमराजराम पुत्र हरजीराम डेरोमोनी पोटलिया परिवार बायतु चिमनजी तथा सुबह की प्रसादी के लाभार्थी गणेश पुत्र पुनमाराम खंगारोनी जाणी परिवार एनडीकेडी रहे। वहीं बुधवार सुबह धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। धार्मिक सभा में मूल गांव बायतु के ग्रामीणों व सर्व समाज ने समाज सुधार के विषय पर चर्चा की। सर्व समाज के बुजुर्ग, युवा व जनप्रतिनिधियों सहित आमजन की सहमति से समाज हित में प्रस्ताव पारित किए गए।
प्रस्ताव के दौरान लड़के की शादी में केवल पांच तोला का जेवर लिया जाएगा, जिसमें एक मंगलसूत्र और तिमिनिया ले जाना तय हुआ। मृतक की मृत्यु होने पर बारह दिन तक बाजरे की रोटी, एक दाल और एक कढ़ी सब्जी मिलेगी। गंगा प्रसादी परंपरा पर केवल घी का हलवा और चना मिलेगा।