Aapka Rajasthan

Barmer अस्पताल के बाबा रामदेव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

 
Barmer अस्पताल के बाबा रामदेव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण पर भादवा सुदी बीज पर रात्रि जागरण हुआ।

कार्यक्रम में बाबूलाल गौड़ व जेठ भारती एंड पार्टी की ओर से बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मंदिर पुजारी शंकर महाराज ने बताया कि शाम बाबा की आरती के बाद जागरण शुरू हुआ। अल सुबह महाप्रसादी का आयोजन नर्सिंग अधीक्षक भारमलसिंह राजपुरोहित, सह नर्सिंग अधीक्षक सुरेश छंगाणी, राजेंद्र कड़वासरा, अमृत शर्मा, कर्नल शारदा, सवाईसिंह, आईदानराम चौधरी, सुभाष सोनी, तुलसाराम चौधरी, अचलाराम चौधरी की ओर से किया गया।

धनसिंह धांधू, महेश सोनी, विक्रमसिंह यादव, भजनलाल विश्नोई, नरेश सोनी, राजेंद्रसिंह, अशोक चौहान, मनोज, जितेंद्र अणखिया, अनिल पंवार, भेराराम, दीक्षित जोशी, अजयपाल सिंह महेचा, मदनसिंह, बाबूलाल चौधरी, प्रवीणसिंह भुरटिया, किरण कालमा, भंवरी चौधरी, हरिसिंह राजपुरोहित के परिजन मौजूद रहे।