Barmer डायरी लोगों के लिए साबित होगी मददगार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर डायरी-2024 का विमोचन गुरुवार को जिला कलक्टर निशांत जैन, उप वन संरक्षक सविता दहिया एवं कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने किया।
जिला कलक्टर निशांत जैन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बाड़मेर डायरी के प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि यह आमजन के लिए मददगार साबित होगी। सभी प्रकार के महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगे। इस दौरान जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी. दीपन, अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बाड़मेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल ने बताया कि इसमें बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों सहित कई महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर संकलित किए गए हैं।