Aapka Rajasthan

Barmer के आलपुरा विचक्षण धाम दर्शन यात्रा का आयोजन

 
Barmer के आलपुरा विचक्षण धाम दर्शन यात्रा का आयोजन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, गुरु मां सुरंजना के महाप्रयाण तृतीय मासिक पुण्यतिथि पर गुड़ामालानी से गुरु भक्त आलपुरा समाधि स्थल दर्शनार्थ पहुंचे। सुरेश कुमार पारख ने बताया कि श्रद्धालुओं ने आलपुरा पहुंचकर समाधि स्थल पर दर्शन वंदन किए।

तीर्थ ट्रस्ट महामंत्री पारख ने बताया कि समाधि स्थल गुरु भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। तीर्थ ट्रस्ट की ओर से यात्रियों का आभार व्यक्त किया।