Barmer युवाओं ने बजट घोषणा पर मंत्री का जताया आभार
Jul 13, 2024, 13:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राज्य सरकार की ओर से जारी बजट सत्र में झाड़ोल विधानसभा के लिए सालों से की जा रही महत्वपूर्ण मागों में से झाड़ोल को उपजिला चिकित्सालय एवं फलासिया को राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटड़ा राजकीय महाविद्यालय को यूजी से पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत करने, फलासिया में जर्जर छात्रावास भवन का दुबारा निर्माण की घोषणा,
कोटड़ा से देवला तक सड़क सुदृढ़ीकरण की मांग को फोरलेन सड़क की डीपीआर की घोषणा करने सहित विधानसभा की अन्य महत्वपूर्ण मांगों की बजट सत्र में घोषणा होने पर क्षेत्र के युवाओं की ओर से सिविल लाइन स्थित जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी के राजकीय आवास पर मुलाकात कर राज्य सरकार एवं जनजाति मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया। इस दौरान प्रकाश बरण्डा, सत्यप्रकाश बरण्डा, गणेश भगोरा, सोहन डामोर, लाल सिंह अहारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।