Barmer युवक ने जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान
Sep 14, 2024, 10:34 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला अस्पताल बाड़मेर में भर्ती शिवकर निवासी रामचंद्र के हिमोग्लोबिन कम होने के दौरान ए पॉजिटिव फ्रेस खून की आवश्यकता होने पर नया सवेरा सेवा संस्थान ग्रुप में मैसेज मिलते ही जेठाराम परमार ने अस्पताल पहुंचकर 18 वीं बार रक्तदान किया।
संस्थान के हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि नया सवेरा सेवा संस्थान रक्तदान के साथ लोगों में लगातार जागरूकता लाने का काम कर रही हैं।