Barmer दो साल से बंद है एक्स-रे मशीन, इंचार्ज को नोटिस जारी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, उपखंड मुख्यालय सेड़वा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन गत दो साल से खराब होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार को सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पर पाया कि सीएचसी में दो साल पहले एक्सरे मशीन लगी थी। मशीन लगने के 15-20 दिन बाद से ही उसमें तकनीकी खराबी होने से बंद पड़ी है। जिससे मरीजों जांच के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। वे मुख्यमंत्री निशुल्क जांच का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
एसडीओ विश्नोई ने बताया कि सीएचसी में दो साल से एक्स रे मशीन का बंद होने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. कालूराम विश्नोई की ओर से ध्यान नहीं देना उनकी पर्यवेक्षणीय लापरवाही को दर्शाता है। इस संबंध में एसडीओ ने सीएचसी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिवस में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
एसडीओ ने मौके पर फूजी फिल्म कंपनी के संवेदक आरएमएससीएल के राज्य प्रतिनिधि मनीष को फोन कर आगामी तीन दिनों में खराब एक्स रे मशीन को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। सीएचसी निरीक्षण के दौरान एएनएम सुशीला विश्नोई और डाटा एंट्री ऑपरेटर ओमप्रकाश अनुपस्थित मिले। जिन्हें एसडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है।