Barmer युवती ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, डेढ़ माह पहले पीहर आई विवाहिता ने खेत में नीम के पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घर पर नही लौटने परिजनों ने ढूंढा तो पेड़ से लटकी हुई मिली। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके मुरटाला गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। करीब एक साल पहले विवाहिता की आटा-साटा में शादी हुई थी।
पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी गोलिया जेतमाल गांव निवासी मीरो (22) पत्नी मुकेश करीब डेढ़ माह पहले अपने पीहर मुरटालागाला आई थी। उसकी सांस उसको छोड़कर गई थी। तब से मीरो पीहर में थी। गुरुवार को सुबह करीब 10-11 बजे पिता के घर से बकरियां चराने के लिए खेत में गई थी। दो घंटे घर नहीं आने पर परिवार वाले पीछे गए। खेत में नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर लटक हुई मिली। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलने पर सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। ससुराल वालों को भी बुलाया। शव को नीचे उतारकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लाया गया। वहां पर मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल पीराराम ने बताया कि- महिला ने सुसाइड किया है। फिलहाल उसके शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है। परिजनों की ओर से जैसी रिपोर्ट दी जाएगी। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।