Aapka Rajasthan

Barmer किसानों व घरेलू कनेक्शनों में लो वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान

 
Barmer किसानों व घरेलू कनेक्शनों में लो वोल्टेज की समस्या का होगा समाधान 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के भियाड़ उपखंड के अंतर्गत 33/11 केवी छितरोली जीएसएस पर उच्च क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया। इससे लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या का समाधान होगा। इस जीएसएस पर विद्युत क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़ाकर 5 एमवीए कर दी गई है। इस सबस्टेशन से जुड़े गांवों व ढाणियों के सैकड़ों घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को गर्मी व रबी सीजन में कम वोल्टेज की समस्या के साथ ही गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया- भियाड़ उपखंड के अंतर्गत 33/11 केवी सबस्टेशन छितरोली पर पूर्व में 3.15 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था।

स्थानीय ग्रामीणों व किसानों द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या व कृषि लाइट लोड बढ़ने से वोल्टेज के साथ ही ट्रिपिंग की समस्या बताई जा रही थी। इस पर सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने व 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव रखा गया। इसकी स्वीकृति के बाद मंगलवार को सहायक अभियंता सुरेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में तकनीकी कर्मचारियों ने इसे स्थापित कर दिया। सबस्टेशन की क्षमता बढ़ने से नागणेच्छी, भीखासर, हेमासर, चितरोली, बुड़ातला गांवों के 320 कृषि व 300 घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति हो सकेगी। खासकर आगामी रबी सीजन में किसानों को वोल्टेज के साथ ही बिना ट्रिपिंग के बिजली मिल सकेगी।