Aapka Rajasthan

Barmer अपहरण व लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार, गाडी जब्त

 
Barmer अपहरण व लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार, गाडी जब्त

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने अपहरण व लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद कर ली गई है। लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अपहरण में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार नवातला पचपदरा निवासी रसूल पुत्र समदे खां ने 23 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि 22 जुलाई को मैं अपने घर से किसी काम से जा रहा था,

रास्ते में सफी मोहम्मद, हनीफ खां सहित 7-8 लोग काले रंग की स्कार्पियो में आए और मुझे रोककर जबरन गाड़ी में डाल लिया। मेरी जेब से मोबाइल छीन लिया। मेरे साथ मारपीट भी की। रिपोर्ट पर पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपी सफी मोहम्मद, लतीफ खां व हनीफ खां को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया।

डीएसपी दशरथ सिंह ने बताया- अपहरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान तकनीकी व सूचना के आधार पर वांछित विक्रम को हिरासत में लिया। वारदात के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो कार जब्त की गई। लूटा गया मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपी वृत पचपदरा के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल नेमीचंद, मांगीलाल शामिल रहे।