Aapka Rajasthan

Barmer 2 साल से फरार वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा, टॉप 10 में शामिल

 
Barmer 2 साल से फरार वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा, टॉप 10 में शामिल

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने थाने का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे से 2 साल से फरार चल रहा था। आले दर्जे का वाहन चोर है। पुलिस आरोपी से वाहन चोरी सहित मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर रामाराम पुत्र मोबताराम निवासी सिंधासवा हरनियान गांव में आया हुआ है। पुलिस ने जानकारी को पुख्ता कर गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरजाराम चौधरी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के गांव में दबिश कर आरोपी रामाराम को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने आरोपी पेशी पर उपस्थित नहीं होने पर स्थाई वारंट में वांटेड था।

एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक आरोपी रामाराम गुड़ामालानी थाना इलाके के लूणवा जागीर गांव में कार लूटने के मामले में पेशी पर कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में कांस्टेबल रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रामाराम गुड़ामालानी थाने के टॉप 10 अपराधी की सूची में है। वहीं थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी आले दर्जे का वाहन चोर है। इसके विरूद्ध 7 मामले दर्ज है। सभी में चालान हो रखा है।

कार से शराब की तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने अंग्रेजी शराब व बीयर से भरी कार को जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी रामजी की गोल के पास मेगा हाईवे का है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध अंग्रेजी शराब को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। वहीं, रामजी की गोल के पास नाकाबंदी लगी थी। पुलिस टीम ने नगर से रामजी की गोल की तरफ आ रही रही कार को रोकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर कार को भगा ले गया। पुलिस ने कार पीछा किया। ड्राइवर कार को गुड़ामालानी मार्केट की गलियों में ले गया। पुलिस को पीछे आता देख ड्राइवर नीचे उतरकर भागने लगा। पुलिस ने ड्राइवर को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब व बीयर के 23 कार्टन मिले। पुलिस ने ड्राइवर दयाराम निवासी धवा थााना झंवर को गिरफ्तार कर लिया। गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरजाराम के मुताबिक आरोपी दयाराम के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अवैध शराब और बीयर और कार को जब्त किया है। आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फ़रोख़्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।