Aapka Rajasthan

Barmer जालसाजी गिरोह के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाला वांछित गिरफ्तार

 
Barmer जालसाजी गिरोह के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाला वांछित गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, फर्जी एडमिट कार्ड व दस्तावेज बनाकर रीट नकल गिरोह को मुहैया कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी 3 साल से फरार था। बालोतरा पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

2 साल पहले आरोपी सरकारी शिक्षक बन गया था और सांचौर जिले के चितलवाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) के पद पर तैनात हुआ था।

12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया- वर्ष 2021 में आयोजित रीट परीक्षा से 2 दिन पहले बालोतरा पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 2 शिक्षकों को गिरफ्तार कर बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने 22 आरोपियों को नामजद किया था। इनमें से मास्टरमाइंड समेत 12 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

गोदारा ने बताया-आरोपी से पूछताछ में पता चला कि ई-मित्र संचालक आरोपी मनोहरलाल ने फर्जी एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाकर गिरोह को मुहैया कराए थे। आरोपी 3 साल से फरार था। पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मनोहरलाल को गिरफ्तार कर लिया। मनोहरलाल बालोतरा थाने के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था।