Barmer विष्णु धाम सोनारी में भाद्रपद अमावस्या जम्भेश्वर मेला कल
Sep 2, 2024, 13:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, विष्णु धाम सोनडी में 393वां भादवा सोमवती अमावस्या का श्री गुरु जंभेश्वर मेला 2 सितंबर सोमवार अमावस्या को भरा जाएगा। मेले की पूर्व संध्या रविवार रात्रि को आचार्य डॉ. गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री एवं स्वामी रामानंद महाराज के सानिध्य में जागरण होगी। जिसमें विश्नोई समाज के संत महात्माओं की ओर से भगवान जांभोजी की आरती, साखी, भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी के कोषाध्यक्ष सुखराम खिलेरी ने बताया कि मेले की रविवार को रात्रि जागरण होगी। सोमवार को सुबह यज्ञ पाहल होगा। दिन में 1 बजे विश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा।