Aapka Rajasthan

Barmer वीरातरा माता मंदिर में तेरस पर भरा मेला

 
Barmer वीरातरा माता मंदिर में तेरस पर भरा मेला 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, संचिया माता मंदिर कुरजा में सोमवार को त्रयोदशी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान कल्याणपुरा से मालू भाईपा समाज की ओर से 100 पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ।

मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल मालू ने बताया कि इससे पहले रविवार को भंवरलाल मालू एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी। मां के भक्तों ने 108 दीपकों से मां की आरती की. मालू भाईपा समाज संस्थान के ट्रस्टी नेमीचंद मालू ने बताया कि लाभार्थी परिवारों का अनुमोदन मालू भाईपा समाज द्वारा किया गया। मालू भाईपा समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मालू मालानी व सह सचिव रमेश मालू बाछड़ाऊ ने बताया कि मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

वांकल वीरातरा माता के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: चौहटन | वीर विक्रमादित्य द्वारा स्थापित वांकल वीरातरा माता के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। तीन दिवसीय मेले के दौरान देश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों से वाहनों व पैदल जत्थों के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वांकल मां के दरबार में पहुंचे।