Barmer मोहनगढ़ में 7 दिन बाद फिर बिजली लाइनों में ट्रिपिंग
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, डिस्कॉम सिस्टम की विफलता जिलेवासियों पर भारी पड़ रही है। डिस्कॉम के चांदन में बने 132 केवी जीएसएस व 33 केवी जीएसएस से मोहनगढ़ पहुंचने वाली विद्युत लाइनों में बार-बार ट्रिपिंग होने से लिफ्ट परियोजना का पानी बाड़मेर नहीं पहुंच पाया। ट्रिपिंग की समस्या के कारण मोहनगढ़ पंप हाउस के पंप बुधवार रात 12 बजे से बंद रहे। ऐसे में नहरी पानी बाड़मेर में जीरो प्वाइंट तक नहीं पहुंच पाया।
7 दिन पहले भी लाइनें खराब, बाड़मेर नहीं पहुंचा पानी जैसलमेर : सात दिन पहले आंधी व बारिश के दौरान मोहनगढ़ से 30 किमी दूर चांदन 132 व 33 केवी जीएसएस के पोल गिरने व लाइनों में फॉल्ट आने से लिफ्ट परियोजना का पानी बाड़मेर व जैसलमेर नहीं पहुंच पाया। इस मौसम में लाइनों में फॉल्ट व जंपर टूटने की समस्या कई वर्षों से है, लेकिन डिस्कॉम की ओर से अभी तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है।
मोहनगढ़ में परियोजना के पंप बंद रहने से बाड़मेर व जैसलमेर को नहरी पानी की आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में आठ दिन बाद भी शहर के कई इलाकों में पूरी आपूर्ति नहीं हो पाई है। अब मोहनगढ़ से पानी नहीं पहुंचा तो आपूर्ति बाधित रहेगी। पीएचईडी मोहनगढ़ एक्सईएन नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि चांदन स्थित 132 केवी जीएसएस से भागू का गांव हेडवर्क्स होते हुए मोहनगढ़ हेडवर्क्स तक जाने वाली 33 केवी विद्युत लाइन पर बुधवार मध्य रात्रि से गुरुवार शाम तक बदलते मौसम के कारण बार-बार ट्रिपिंग होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के तहत लगे पंप नहीं चले और नहरी पानी की आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में बाड़मेर शहर, सेना व बीएसएफ आदि की आपूर्ति बाधित रहेगी।