Barmer शहर में भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
बाडमेर न्यूज़ डेस्क, भाजपा प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु के निर्देशानुसार गुरुवार को शहर में पक्षी दाना लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेशपुरी ने बताया कि खेड़ रोड पर विभिन्न स्थानों पर मूक पक्षियों के लिए पक्षी दाना डालकर उनमें पानी डाला गया। झूमरलाल सार्जेंट ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की हालत बहुत गंभीर है। जिला मंत्री खेताराम प्रजापत ने बताया कि सेवा संकल्प के तहत पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हम सब मिलकर पक्षी दाना लगाएं।
इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री सुखदेव जीनगर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विमल मालवीय, त्रिलोक माली, प्रवीण खत्री, अशोक पालीवाल, कपिल दवे सहित विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार शहर के हाउसिंग बोर्ड में समाजसेवी भागीरथ पंवार के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड के सार्वजनिक उद्यानों, मंदिरों एवं आसपास के क्षेत्रों में पक्षी दाना लगाए गए। इस दौरान सवाईसिंह सऊ, ओमाराम देवासी, अशोक पंवार, साबिर जेसीबी, प्रेम भील, सूरज गहलोत आदि मौजूद थे। कस्बे के पानू रोड स्थित राम रसोड़ा, रामदेव मंदिर परिसर,
गौशाला सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व बाजारों के आसपास परिंडे लगाए गए। प्रेमसिंह राठौड़ ने कहा कि इस भीषण गर्मी से मानव जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। भगाराम मांजू ने कहा कि इस भीषण गर्मी में आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हो रहे हैं। गर्मी में पानी की कमी के कारण मवेशियों व पक्षियों को भटकना पड़ रहा है। मूक पशुओं को बचाने के लिए परिंडे लगाए जाने चाहिए।