Barmer टॉपर आईएएस टीना डाबी बाड़मेर की नई जिला कलेक्टर बनीं
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बीती रात भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 108 अफसरों को बदल दिया है। इनमें बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन का तबादला सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया है। जबकि 2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी को बाड़मेर जिला कलेक्टर लगाया गया है। डाबी का तबादला आयुक्त ईजीएस जयपुर से किया गया है। दरअसल सरकार ने 108 आईएएस के तबादले किए हैं। इनमें 96 अफसरों का तबादला किया गया है जबकि एपीओ पर चल रहे 10 आईएएस को भी पोस्टिंग दी गई है। 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।
बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन भी इसमें शामिल हैं। निशांत जैन को 13 फरवरी को बाड़मेर जिला कलेक्टर लगाया गया था। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट रही बाड़मेर में चुनाव भी करवाए। टीना डाबी 2016 की आईएएस टॉपर हैं। उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग अजमेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर हुई थी। वे भीलवाड़ा में एसडीएम रह चुकी हैं। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी रह चुकी हैं। जिला कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग 4 जुलाई 2022 को जैसलमेर में मिली थी। इसके बाद कुछ माह एपीओ रहने के बाद 24 मई 2024 को जयपुर में आयुक्त ईजीएस के पद पर पदस्थापित हुई थी। अब करीब साढ़े तीन माह में उनका फिर से तबादला हो गया है।