Barmer आज जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम रीको क्षेत्र में
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने गुरुवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम नानूराम सैनी ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चिरडानी गांव मंडापुरा व रीको बालोतरा में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, प्रभारी सचिव कुमार पाल गौतम व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस दौरान एडीएम ने कार्यक्रम स्थल चिरडानी में 2100 व रीको बालोतरा में 16000 पौधे लगाने की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को पौधों की उपलब्धता व पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पौधारोपण किया जाए तथा उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए। पौधरोपण के बाद हरियाळो राजस्थान एप के माध्यम से जियो टैगिंग भी सुनिश्चित की जाए।