Barmer आतंकियों ने रिसेप्शन में 8 लोगों को बंधक बनाया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, किसी बड़ी आतंकी घटना की स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की कार्य क्षमता को परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मंगला टर्मिनल नागाणा में 3 आतंकियों के घुसने की सूचना मंगलवार दोपहर 3 बजे कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल सेंटर नागाणा के मुख्य प्रवेश द्वार पर कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना की मौजूदगी में आंतरिक सुरक्षा योजना की रिहर्सल की गई। दोपहर करीब 3 बजे होमगार्ड बैरियर से आतंकियों के घुसने की सूचना जिला प्रशासन को मिली।
सबसे पहले एसएचओ नागाणा, उसके बाद एमपीटी नागाणा, पुलिस थाना सदर, एसडीएम, सीईओ, अग्निशमन विभाग, बीएसएफ, आर्मी, एयरफोर्स के होमगार्ड कमांडो मौके पर पहुंचे। मंगलवार दोपहर 3 बजे 4 आतंकी होमगार्ड बैरियर तोड़कर मंगला टर्मिनल नागाणा स्थित बिल्डिंग में घुस गए। इसके बाद रिसेप्शन पर बैठे 8 कर्मचारियों को बंधक बना लिया। आतंकी घटना की इस कार्रवाई को जोधपुर की ईआरटी टीम ने अंजाम दिया। ईआरटी टीम ने बाड़मेर में डेरा डाल रखा था। अचानक मिली इस सूचना के बाद टीम ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया और तीन आतंकियों को मार गिराया गया। एक को घायल अवस्था में पकड़ा गया। इस दौरान बंधक बनाए गए 7-8 लोगों को मुक्त कराया गया। पूरा ऑपरेशन शाम 4.25 बजे सफलतापूर्वक पूरा हुआ। दरअसल, यह पूरा मामला एक मॉक ड्रिल का था। सुरक्षा एजेंसियों की कार्य क्षमता को परखने के लिए समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है।