Barmer शिक्षक नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं, उनका सम्मान करना बड़ा काम
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत सोनड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल विश्नोई को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं शिक्षा में नवाचार के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। पीएम श्री आरवीएम सोनड़ी में कार्यरत शिक्षक मोहनलाल विश्नोई को राज्य स्तर पर कक्षा 6-8 स्तर के शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विश्नोई ने गत वर्षों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ ही शिक्षा में नवाचार कर शिक्षा को बेहतर एवं सरल बनाने का प्रयास किया। शिक्षक विश्नोई ने कोरोना काल में घर-घर जाकर बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं संस्था प्रधान द्वारा सौंपे गए सर्वे कार्य, टीकाकरण में शत-प्रतिशत कार्य तथा आओ घर से सीखें स्माइल कार्यक्रम में घर-घर जाकर जांच एवं टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट कार्य किया। गत पांच वर्षों में 11 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय मींस कम मेरिट में चयन हुआ।
पांच वर्षों में कक्षा आठ के पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए। भामाशाह, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में भौतिक विकास एवं संसाधनों की कमी को दूर किया। बाड़मेर: सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पंचायत समिति चोहटन में एयू बैंक के बैनर तले निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों का सम्मान समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमराराम लीलावत, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य युवराज कागा, एयू बैंक के शाखा प्रबंधक लुम्बाराम सियोल एवं पंचायत समिति के मुख्य लेखाकार भंवरलाल फुलवारिया तथा नेहरू नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष ताजू खां की उपस्थिति में आयोजित किया गया।