Aapka Rajasthan

Barmer स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2 तारीख तक, स्वच्छता की शपथ ली

 
Barmer स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2 तारीख तक, स्वच्छता की शपथ ली

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क,  नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के तहत स्वामी विवेकानंद युवा मंडल सनावड़ा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन राउमावि सनावड़ा के सहयोग से सनावड़ा स्कूल में किया गया।

कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई व श्रमदान का आयोजन किया गया।

नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक घेवरचंद प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार माय भारत के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर अभियान के तहत 17 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल सनावड़ा के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्राचार्य देवाराम बेनीवाल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

युवाओं व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर व सड़क पर श्रमदान किया गया। इस आवास पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम घेवरचंद प्रजापति, राहुल कुमार, पदमा, देवाराम चौधरी, हनुमानाराम, हिरेंद्र चौधरी, करनाराम, नारायण चौधरी व विद्यालय के स्टाफ व युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे।