Aapka Rajasthan

बाड़मेर में आत्महत्या मामले को लेकर ने पुलिस ने खोला राज, जानें पूरा मामला

 
बाड़मेर में आत्महत्या मामले को लेकर ने पुलिस ने खोला राज, जानें पूरा मामला 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, चौहटन थाना क्षेत्र के सोड़ियार गांव में मंगलवार को पानी से भरे टांके में युवक और युवती के शव मिलने से समूचे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग चलते आत्महत्या करना माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों के शव टांके से बाहर निकाल कर कब्जे में चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पूछताछ शुरू की है। मामले में दी गई रिपोर्ट में चेचेरे भाई ने बताया कि मृतक युवक ने उसे देर रात मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था कि टांके में देख लेना। जब सुबह मैसेज देखने के बाद टांके पर गए तो युवक-युवती के शव तैरते मिले।

घर से मालपुरा जाने का कहकर निकला था युवक

पुलिस ने बताया कि युवती धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव की निवासी है, वहीं युवक चौहटन के सोड़ियार गांव का निवासी है। पिछले कुछ समय से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक खेताराम (20) पुत्र नेताराम भील सोडियार एवं युवती जसी (18) पुत्री खेताराम भील निवासी मालपुरा के सोडियार सरहद में युवक के खेत में बने टांके में शव मिले है। मृतक के चचेरे भाई रावताराम ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि खेताराम सोमवार शाम को घर से मालपुरा जाने का कहकर निकला था, रात्रि को घर नहीं लौटा।

प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या माना

रिपोर्ट में बताया कि देर रात को चचेरे भाई के मोबाइल में मेसेज भेजा था कि टांके में देख लेना, सवेरे मेसेज देखने पर जब टांका पर जाकर देखा तो इसमें दो शव पड़े थे। पुलिस ने रावतराम की रिपोर्ट पर खेताराम का पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया, जबकि लड़की के परिजन के आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज होगा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या माना जा रहा है, मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जाएगी।