Barmer राजकीय कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में 33 साल के सरकारी टीचर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके के गागरिया गांव की है।
पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों को शव सौंपा गया। वहीं जांच के लिए मृतक के हॉर्ट का सैंपल लिया गया है।
रामसर थाने के हेड कॉन्स्टेबल नींबाराम ने बताया- कोटा निवासी भानुप्रकाश मेहरा (33) बाड़मेर जिले के गागरिया चाड़वा-तख्तावाद की सरकारी सीनियर स्कूल में टीचर पद पर कार्यरत है। वह मंगलवार की सुबह कोटा से बाड़मेर ड्यूटी पर आया था। मंगलवार शाम को गागरिया में अपने साथी टीचरों के साथ किराए के मकान में चले गए थे।
उन्होंने बताया- रात को खाना खाकर के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके साथी उसे गागरिया हॉस्पिटल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया। इस दौरान देर रात करीब डेढ़ से दो बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलने पर रामसर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।
हेड कॉन्स्टेबल नींबाराम ने बताया कि टीचर के परिजन कोटा से आए है। उन्हें शव सौंप दिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। टीचर एक दिन पहले ही छुट्टी से गागरिया आया था। टीचर के दो बच्चे हैं। उन्होंने कहा- जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा करेंगे।