Aapka Rajasthan

Barmer विश्व रक्तदाता दिवस पर सैनिकों ने किया रक्तदान

 
Bikaner रक्तदान प्रति बढ़ा उत्साह, पांच माह में 19 हजार लोगों ने किया रक्तदान

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, विश्व रक्तदाता दिवस पर 177 सैन्य अस्पताल जालीपा कैंट में राजकीय अस्पताल बाड़मेर की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इस दौरान जवानों ने रक्तदान करने में खासा उत्साह दिखाया। जालीपा कैंट सैन्य अस्पताल में 142 आर्म्ड ब्रिगेड कमांडर बिग्रेडियर बीवाई शर्मा, एसएम ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। कमान अधिकारी कर्नल विशाल गौतम की अध्यक्षता एवं डॉ.रवि गोयल एवं टीम के सानिध्य में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

इस दौरान जेसीओ एवं अन्य अधिकारी तथा जवान उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के दौरान अधिकारियों एवं जवानों के बीच काफी उत्साह देखा गया। जालीपा कैंट में उपस्थित ज्यादा से ज्यादा भारतीय सेवा के जवानों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के साथ इसको सफल बनाया। उन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने के साथ आपातकालीन स्थिति में रक्तदान के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।