Aapka Rajasthan

Barmer समाज ने ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की

 
Barmer समाज ने ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भलरों का बड़ा मामले में निष्पक्ष कार्रवाई व जांच में बदलाव की मांग को लेकर मंगलवार को सरगरा समाज ने एसपी व जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि भलरों का बड़ा गांव में एक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ मारपीट की गई। इससे उसे गंभीर चोटें आईं।

मामले की निष्पक्ष जांच व जांच अधिकारी बदलकर न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलक्टर सुशील कुमार यादव व एसपी कुंदन कंवरिया को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष सिमरताराम रोहिचा, उम्मेदाराम, चंदू, एडवोकेट अंकुश राठौड़, कमलेश, बस्तीराम, धीराराम, कैलाश, मांगीलाल, अंबालाल, गोविंद, मूलाराम, घेवरराम, जगदीश, भाटाराम सहित सरगरा समाज के लोग मौजूद थे।