Barmer भारी बारिश से निपटने के लिए सूची तैयार कर सभी इंतजाम करें
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, कल्याणपुर पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में अतिवृष्टि से निपटने के लिए बैठक आयोजित हुई।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने कल्याणपुर तहसील क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते अतिवृष्टि से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने को निर्देशित किया। उन्होंने पटवारी व ग्राम सेवकों को अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर जल भराव क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नियंत्रण कक्ष को देने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर, जेसीबी, तैराक आदि की सूची बनाकर रखें ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में इनका समुचित उपयोग किया जा सके। उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कल्याणपुर क्षेत्र के सभी स्कूलों में प्रभारी नियुक्त करते हुए 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए ताकि जलभराव की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा सके।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि अतिवृष्टि से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा के जवान पुलिस के निर्देशन में काम करेंगे। उन्होंने नेशनल हाइवे के अधिकारियों को कल्याणपुर ब्रिज की सर्विस लाइन, नाले एवं चैनल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सेवक, प्रधान, पीडब्ल्यूडी विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।