Aapka Rajasthan

Barmer शिव मंदिरों में जलाभिषेक के साथ गूंजे भगवान शिव के जयकारे

 
Barmer शिव मंदिरों में जलाभिषेक के साथ गूंजे भगवान शिव के जयकारे

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सावन के पहले सोमवार को लेकर सुबह से ही मंदिरों में कतारें देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने इस दिन शिवालयों में शिव की पूजा-अर्चना की। शिवलिंग पर जल व दूध चढ़ाया। आरती की, प्रसाद चढ़ाया और परिवार में खुशहाली की कामना की। सुबह से ही शिवालय हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। बाड़मेर शहर के जसदेर धाम, सफेद आकड़ा, सुजेश्वर धाम मंदिरों में महिलाओं व युवतियों में सावन के पहले सोमवार को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला।

हर कोई सेल्फी लेता नजर आया। श्रद्धालुओं ने सुबह मंदिरों में स्नान कर शिवालयों में पहुंचे। भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। शिवलिंग पर जल व दूध चढ़ाकर अभिषेक पूजा की। बिल्व पत्र व कनेर आदि फूलों से श्रृंगार किया। आरती की व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली व क्षेत्र में अच्छे दिनों की कामना की। शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिव भक्तों ने इंद्र देव से बारिश की प्रार्थना की। गांवों में मंदिरों में लगी कतारें

सावन के पहले सोमवार को उपखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में शिवभक्तों ने पहुंचकर शिव की पूजा-अर्चना की। विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक कार्यक्रम हुए। चोहटन की पहाड़ी पर स्थित सबसे प्राचीन कपालेश्वर महादेव मंदिर में सुबह-सुबह ही श्रद्धालु पहुंचे और शिव की पूजा-अर्चना कर पंचामृत चढ़ाया। जलाभिषेक के साथ ही उन्होंने पंचामृत भी चढ़ाया और शिव शंकर की आरती भी की। सुइया महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।