Aapka Rajasthan

Barmer शिव विद्यानसभा में सबसे ज्यादा चुनावी नतीजे, सिवाना में सबसे कम समय

 
Barmer शिव विद्यानसभा में सबसे ज्यादा चुनावी नतीजे, सिवाना में सबसे कम समय

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर सहित प्रदेश में राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग की गणना के लिए अब केवल कुछ घंटों का ही समय बचा है। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय पर जिले की विधानसभा की वोटों की काउंटिंग की जाएगी। इस बार 199 सीटों में से सबसे देरी से रिजल्ट बाड़मेर की शिव सीट पर आने की संभावना है। बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटों में से शिव विधानसभा में 10 टेबल पर सबसे ज्यादा 41 राउंड होंगे।

दरअसल, प्रदेश की 199 सीटों पर 25 ​नवंबर को हुए मतदान के बाद अब नतीजों को लेकर बेसब्री से इंतजार है। 3 दिसंबर को पीजी कॉलेज बाड़मेर में मतगणना शुरू होगी। बाड़मेर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों के 62 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। ईवीएम में बंद भाग्य के फैसले को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्सुकता है। इस बार वोटिंग में भी मतदाताओं ने इतना ही जोश और उत्साह दिखाया था, इसी वजह से बायतु, शिव व बाड़मेर में रिकाॅर्ड मतदान हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 राउंड में शिव विधानसभा के नतीजे आएंगे, क्योंकि यहां 406 बूथ है। इसी वजह से एक राउंड में दस टेबल यानि 10 बूथ की गणना होगी। इसी वजह से 41 राउंड में फाइनल नतीजे आएंगे। बाड़मेर विधानसभा में 31 राउंड में गणना होगी। प्रदेश में बाड़मेर भी राउंड की संख्या में तीसरे नंबर पर है। बाड़मेर जिले की सात में से सिवाना ऐसी सीट है, जहां विधानसभा चुनाव के सबसे पहले नतीजे आएंगे। वजह यह है कि यहां सबसे कम 64.27 प्रतिशत ही वोटिंग हुई है। वहीं 278 बूथ है, जिनके लिए 16 टेबलों पर एक साथ मतगणना होगी। इस तरह सिर्फ 18 राउंड में ही फाइनल नतीजे आ जाएंगे। 15 मिनट में करीब एक राउंड खत्म होगा। यानि 2 बजे तक फाइनल रिजल्ट आ जाएगा।

सबसे बाद: शिव के नतीजे

शिव विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रदेश में सबसे ज्यादा 41 राउंड में गणना होगी। वजह ये है कि यहां सिर्फ 10 टेबल का एक राउंड है। इस तरह 406 बूथ के लिए 41 राउंड में गणना तय की गई है। एक राउंड को पूरा होने में करीब 15 मिनट तक का समय लगेगा। ऐसे में करीब 8-10 घंटे तक काउंटिंग चलने की संभावना है।

नतीजों को लेकर प्रत्याशी व समर्थक कर रहे हैं अपने-अपने दावे

भाजपा-कांग्रेस, आएलपी से लेकर निर्दलीयों में विधानसभा चुनाव के बाद नतीजों को लेकर उत्सुकता है। पांच दिन में गांव के बूथ से लेकर जातिगत वोटरों तक के गणित लगाकर हर कोई अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है। पांच दिन से प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच इस गणित को लेकर जीत के दावे किए जा रहे हैं। अब 3 दिसंबर को फाइनल नतीजे आने है। ऐसे में अब प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी है। बाड़मेर जिले की सभी सीटों पर इस बार चुनाव काफी रोचक थे। कहीं भाजपा-कांग्रेस तो कहीं भाजपा-कांग्रेस को निर्दलीय और आरएलपी टक्कर दे रही है। इसी वजह से नतीजे भी चौंकाने वाले आएंगे। जिले की सात विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा राउंड शिव में होंगे और शिव का रिजल्ट भी सबसे लेट में आएगा। शिव विधानसभा की काउंटिंग 10 टेबल पर 41 राउंड में होगी। वहीं, सबसे कम राउंड सिवाना में होंगे। सिवाना सीट पर 16 टेबल पर 18 राउंड काउंटिंग होगी। वोटिंग संख्या की लिहाज से देखा जाए तो सबसे अधिक वोट ढाई लाख से ऊपर शिव विधानसभा में पड़े है। लेकिन इस सीट पर टेबल भी कम होंगे और राउंड ज्यादा होंगे।

विधानसभा कुल वोटर्स वोट पड़े काउंटिग टेबल राउंड
शिव 300441 250214 10 41
बाड़मेर 264546 213952 10 31
बायतु 252204 210255 17 20
पचपदरा 252694 185018 11 23
सिवाना 276168 177498 16 18
गुड़ामालानी 269979 218233 12 28
चौहटन 309542 235449 15 23

लाउड स्पीकर से मिलेगी राउंड वार मतगणना की सूचना

पीजी कॉलेज में मतगणना स्थल पर लाउड स्पीकर लगाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में राउंड खत्म होने पर उसकी सूचना लाउड स्पीकर पर दी जाएगी। किस राउंड की मतगणना पूरी हुई और उस राउंड तक कौन आगे चल रहा है। मतगणना स्थल से करीब 100 मीटर तक आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए कॉलेज रोड को सुबह 8 बजे से बंद किया जाएगा। मतगणना में शामिल होने वाले एजेंट सुबह 6 बजे ही कॉलेज में दाखिल हो जाएंगे। ठीक 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी।