Aapka Rajasthan

Barmer गर्मी से राहत के लिए लगाएं पेयजल स्टॉल, लोगो को मिलेगी राहत

 
Barmer गर्मी से राहत के लिए लगाएं पेयजल स्टॉल, लोगो को मिलेगी राहत

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सामाजिक सरोकार के तहत जेएसडब्ल्यू एनर्जी बाड़मेर ने आमजन को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए दो स्थानों पर ठंडे पानी की प्याऊ का संचालन शुरू किया है। जिला अस्पताल व रेलवे स्टेशन के बाहर आमजन को ठंडा पानी व नींबू पानी पिलाया गया।

गर्मी के मौसम में भी आमजन के लिए यह प्याऊ चालू रहेंगी। इन प्याऊ पर आमजन को ठंडा पानी व नींबू पानी पिलाकर गर्मी से राहत मिली।