Aapka Rajasthan

Barmer अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त, चालक गिरफ्तार

 
Bundi 7 साल की मासूम से रेप का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डम्पर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवक से अवैध बजरी खनन के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि गांव गोलिया जीवराज में लूणी नदी से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार सिणधरी व सिणधरी पुलिस टीम गांव गोलिया जीवराज पहुंची। यहां अवैध बजरी से भरा एक डम्पर निकलता दिखाई दिया। डम्पर चालक ने राजस्व विभाग की सरकारी जीप को देखकर डम्पर में भरी बजरी को सड़क किनारे खाली कर दिया और भागने लगा। उसका पीछा कर उसे हिरासत में लिया गया।

सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया- पुलिस टीम ने डम्पर चालक रामनिवास पुत्र पदमाराम निवासी रामजी की गोल फांटा थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बीएनएस व एमएमडीआर की धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल बांकाराम, कांस्टेबल सुखदेव शामिल थे। हालांकि पुलिस कार्रवाई के बावजूद लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में भी बजरी का खनन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और प्रशासन से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है।