Aapka Rajasthan

Barmer 11 किलो चूरा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

 
Jaisalmer महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, नया नगर में हाइवे किनारे स्थित एक होटल से 11.020 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद कर एक आरोपी ​को गिरफ्तार किया है। रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि नया नगर में हाइवे के किनारे स्थित एक होटल की तलाशी ली गई।

इस पर वहां 11 किलो 20 ग्राम डोडा पोस्त का चूरा मिला। इसे कब्जे में लेकर आरोपी भगवानाराम पुत्र दीपाराम निवासी नया नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।