Barmer संत निरंकारी मंडल के अनुयायियों ने किया पौधारोपण
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, संत निरंकारी मंडल के अनुयायियों की ओर से रविवार को संत निरंकारी भवन परिसर की दीवार के किनारे अलंग पर महोगनी के 60 पौधे लगाए गए। इस मौके पर अनुयायियों ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि स्वर्णिम शब्द प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है। संत निरंकारी मंडल खाजूवाला के मीडिया प्रभारी सुरजीत वर्मा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाते हुए सम्पूर्ण भारत में 600 से अधिक स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिसके अन्तर्गत संयोजक महात्मा पप्पू सिंह निरंकारी के सानिध्य में तीन केजेडी खाजूवाला में स्थित निरंकारी भवन में पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर खाजूवाला चेयरमेन अशोक फौजी, 22 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल, अध्यापक कैलाश मेघवाल, गोपाल तिवाड़ी उपस्थित हुए। इस दौरान निरंकारी सेवादल संचालक मलकीत सिंह के दिशा-निर्देश में सेवादल के दिग्विजय, मनदीप सिंह, साधूसिंह, जंगीर सिंह, सोनू, परमजीत सिंह, राजपाल, पहलवान, रामपाल, रणजीत मजोका, सीताराम, राजेश, कुलदीप सिंह तथा बहिनों ने पौधरोपण में योगदान दिया।