Barmer संचिया माता मंदिर में जन्माष्टमी पर सस्वर पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, डोला डूंगरी स्थित मां संच्चियाय माता मंदिर प्रांगण में रविवारीय प्रतियोगिता के दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मां संच्चियाय युवा परिषद एवं मां संच्चियाय मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
युवा परिषद के सदस्य नरेन्द्र श्रीश्रीमाल विनय ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार नैतिक जैन, हंसिका छाजेड़, द्वितीय पुरस्कार छवि जैन, नव्या संखलेचा एवं तृतीय पुरस्कार ध्वनि तातेड़, उज्ज्वल, वीरा राठौड़ ने प्राप्त किया।
विशेष सांत्वना यशिका सोनी, अमीषा सिंघवी व मानवी जांगिड़ ने प्राप्त किया। सभी शामिल प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। यु प्रतियोगिता के लाभार्थी कैलाश कुमार शंकरलाल बोथरा इरोड ने अपनी पुत्री हीरल के जन्म दिवस पर परिवार का अभिनंदन किया। मंच संचालन नरेन्द्र श्रीश्रीमाल, मुकेश बोथरा एवं सुरेश नाहटा ने किया। निर्णायक नरेश सोनी, गरिमा छाजेड़ व कल्पना जैन उपस्थित रहे।