Barmer समदड़ी पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर 4 को हिरासत में लिया
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने एक मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। चार नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। चोर ने दो माह पूर्व रात्रि में सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपए चुरा लिए थे। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। पूछताछ में चोर ने नौ चोरियां कबूल की हैं। पुलिस के अनुसार समदड़ी वेरा खेतलाजी की वाड़ी निवासी भीमाराम पुत्र तुलछाराम ने 3 मई को समदड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें भीमाराम ने बताया-रात 2-3 बजे के बीच तीन-चार चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे।
कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण, डेढ़ लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। समदड़ी थाना प्रभारी गीता कुमार के अनुसार-थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई। तकनीकी व सूचना एकत्रित कर चारों नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदातें कबूल की। पुलिस ने एक आरोपी जितेन्द्र कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी समदड़ी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। आरोपी जितेन्द्र कुमार से चोरी का माल खरीदने-बेचने वाले आरोपियों, माल बरामदगी व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।