Barmer RSS के द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर की पुण्यतिथि मनाई गई
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने मां भारती के उपासक, कुशल संगठनकर्ता, आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक, राष्ट्रऋषि माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर गुरुजी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गणपत बांठिया ने कहा कि उनका तपस्वी जीवन देशवासियों में सामाजिक समरसता, कर्तव्य बोध और देशभक्ति का संचार करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए काशी जाने पर वे संघ के संपर्क में आए।
वे नियमित रूप से शाखा जाने लगे। जब डॉ. हेडगेवार काशी आए तो उनसे बातचीत में माधव की संघ के प्रति आस्था और मजबूत हो गई। उनकी योग्यता को देखते हुए डॉ. हेडगेवार ने उन्हें 1939 में सरकार्यवाह का दायित्व दिया। 21 जून 1940 को डॉ. हेडगेवार के निधन के बाद गुरुजी सरसंघचालक बने। जब भी भारत की एकता और अखंडता की बात होगी, तो राष्ट्रीय जीवन में गुरुजी के योगदान की चर्चा जरूर होगी।