Aapka Rajasthan

Barmer आरजेएस में बाड़मेर के वैभव को मिली 209वीं रैंक

 
Barmer आरजेएस में बाड़मेर के वैभव को मिली 209वीं रैंक

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया है। RJS रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियों ने बाजी मारी। बाड़मेर जिले के चौहटन निवासी वैभव गढ़वीर का चयन हुआ है। इसके बाद जिले भर में खुशी का माहौल है। गढ़वीर ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही एग्जाम क्लियर किया है। वह फिलहाल जोधपुर में रहकर तैयारी कर रहे थे। रिजल्ट के बाद उसके परिवार के साथ-साथ दोस्तों में खुशी का माहौल है। वहीं, सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।

दरअसल, RJS भर्ती में 222 कैंडिडेट पास हुए हैं। इनमें जनरल कैटेगरी में 92 कैंडिडेट, SC कैटेगरी में 35, ST कैटेगरी में 24, EWS कैटेगरी में 21, OBC-MBC (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी में 45, MBC (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी में 5 कैंडिडेट पास हुए हैं।

आरजेएस में सिलेक्ट वैभव ने कहा- मेरी प्राइमरी शिक्षा चौहटन के आदर्श स्कूल में हुई है। 10वीं मैंने बाड़मेर के मॉडर्न स्कूल से की थी। 12वीं डीपीएस स्कूल जोधपुर से की। इसके बाद क्लैट एग्जाम दिया। उसमें सलेक्शन हो गया। जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की। वहीं पर रहकर बीते 2 साल से आरजेएस की तैयारी कर रहा था। फाइनल रिजल्ट में सिलेक्ट हो गया। यह मेरा पहला प्रयास था। पिता चौहटन उप जिला हॉस्पिटल में प्रभारी डॉक्टर है। माता ममता गृहिणी हैं। एक बहन है, जो एमबीबीएस कर रही है।