Aapka Rajasthan

Barmer सेवानिवृत्त शिक्षक ने स्कूल को दान किए 11 पंखे

 
Barmer सेवानिवृत्त शिक्षक ने स्कूल को दान किए 11 पंखे

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धनाऊ के सेवानिवृत अध्यापक गिरधारी लाल कुलदीप ने विद्यालय में 11 पंखे भेंट किए। इस दौरान दम्पति ने वट-वृक्ष का रोपण भी किया। संस्था प्रधान सोनाराम चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाह की ओर से सहयोग करना गर्व की बात है।

पंखे मिलने से बच्चों को गर्मी से निजात मिलेगी। इस अवसर पर व. अ. संजय कुमार, मूली चौधरी, लहरी चौधरी, पुखराज मेघवाल, महेश कुमार, रूपेश कटारिया, अणदाराम सऊ, ओमप्रकाश, बाबूलाल, रेखाराम, जगदीश, हीराराम, बीरबल विश्नोई, भजनलाल, रमेश कुमार, मुकेश कुमार सहित विद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।