Aapka Rajasthan

Barmer रणजीत आश्रम में छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 
Barmer रणजीत आश्रम में छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पुरस्कृत शिक्षक मंच बालोतरा बाड़मेर द्वारा सोमवार को शहर के रणजीत आश्रम में महंत अमृतराम के सान्निध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार व देश का नाम रोशन करें। पूरी एकाग्रता के साथ गहन अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सालगराम परिहार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा शिक्षा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

भामाशाह नेमीचंद बारूपाल, दिनेश बारूपाल, पूर्व पार्षद रामचंद्र डांगी, भूमि विकास बैंक प्रबंधक उकाराम परिहार, युवा व्यवसायी कानाराम बारूपाल, पूर्व पार्षद बगदाराम ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं का सम्मान समारोह सफल बनाने में सहयोग किया। प्रधानाचार्य इंदिरा बोखा, उप प्रधानाचार्य देवी इनाखिया, गणेशराम बुनकर, रामचंद्र डांगी ने विचार व्यक्त किए।

प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को मित्र मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह, साफा व माला पहनाकर तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सागरमल सोलंकी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी प्रेमाराम बारूपाल, अध्यापक जोगाराम, खेमाराम परमार, मदन बारूपाल, मोहनलाल डांगी, सेवानिवृत्त अध्यापक वीराराम परिहार, बाल गोपाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन चनणाराम वंदन ने किया।