Aapka Rajasthan

Barmer पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में राम रसोड़ा शुरू

 
Barmer पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में राम रसोड़ा शुरू
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर रोड स्थित ग्रामीण थाना के निकट बाबा रामदेव मंदिर में महाराज लेरगिरी की ओर से रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए खाने, पीने और रात रुकने की व्यवस्था की गई। यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन, रात रुकने की व्यवस्था व टीनशेड बना हुआ है। यहां प्रतिदिन रात्रि को जागरण होती है। सावन व भादवा माह में भक्तों की संख्या अधिक रहती हैं। यहां की व्यवस्था को लेकर दानदाता आते हैं जिनकी वजह से भंडारा साल भर चलता रहता है।

धनाऊ | धनाऊ क्षेत्र के सांवा फांटा (धर्मपुरी मन्दिर) से रामदेवरा रुणिचा जाने वाले पैदल यात्रियों का जत्था क्षेत्र से सोमवार को रवाना हुआ। यात्रा से पूर्व सभी ने बाबा धर्मपुरी के दर्शन कर यात्रा प्रारंभ की। संघ 2 सितम्बर को बाबा की समाधि के दर्शन करेगा। इस दौरान पैदल यात्रा संघ संरक्षक रेखाराम ढाका, अध्यक्ष रतन जाखड़, उपाध्यक्ष लालाराम जाखड़, सचिव लिखमाराम जाखड़, फोटोग्राफर नन्दू सारण, लालाराम ढाका, गोमाराम पोटलिया,जूझेश पोटलिया, रावताराम सारण,आदू ढाका ,मोटाराम पोटलिया उपस्थित रहे।